संतोष राज की रिपोर्ट।
लाॅक डाउन में रोसड़ा पुलिस ने छापेमारी करते हुए लाखों रुपए के पान मसाला व गुटखा को जप्त किया है। रोसड़ा शहर के महादेव मठ स्थित ईश्वर साहनी के किराना दुकान एवं गोदाम में रोसड़ा थानाध्यक्ष ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की जिसमें भारी मात्रा में गुटखा पान मसाला समेत कई अन्य प्रतिबंधित समान बरामद की।
एक तरफ देश में कोरोना को लेकर लॉक डाउन है तो वहीं लॉक डाउन में पान मसाला गुटखा व सिगरेट आदि नशीले सामानों की बिक्री पर प्रतिबंध है इसके बावजूद भी कथित थोक कारोबारी व फुटकर दुकानदार धंधा कर रहे थे। इस बात की सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर रोसड़ा पुलिस बाजार में छापेमारी कर , व्यवसाय की दुकान व गोदाम से विभिन्न कंपनी के लाखों रुपए के पान मसाला, सिगरेट आदि जप्त किया है।
छापेमारी के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है , जहां बिहार सरकार ने कई तरह के पान मसाला और अन्य जर्दा पर राज्य में प्रतिबंध लगाए हुए हैं और देश में कोरोना को लेकर लॉक डाउन है इसके बावजूद भी ऐसे कारोबारी ब्लैक और छुपकर कारोबार कर रहे हैं।
Leave a Reply