बारिश के दौरान भी बनाई गई चेक पोस्ट पर तैनात दिखे दंडाधिकारी एवं पुलिस बल।

लॉक डाउन होते ही जिले के सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया साथ ही जिला वासियों से लॉक डॉन को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा बार-बार अपील की जा रही है बीच – बीच मे पुलिस बल द्वारा मार्च निकालकर भी लोगों को समझाया जा रहा है घर में रहे घर से बाहर ना निकले।
समस्तीपुर जिला के प्रशासन एवं पदाधिकारी तथा जिला वासियों के सहयोग से अब तक जिला में कोविंद 19 जैसे वायरस से जिला सुरक्षित हैं ।इनमें सबसे ज्यादा हमारे प्रशासन डॉक्टर का अहम भूमिका है जो अपने निष्ठा पूर्वक 24 घंटा अपने ड्यूटी पर तैनात है।

जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र के बेगूसराय और समस्तीपुर सड़क मार्ग एसएच 55 जीरो माइल इस्माईला बॉर्डर पर तैनात
दंडाधिकारी सह प्रतिनियुक्त पदाधिकारी फनीश कुमार रोसड़ा थाना के एसआई राज किशोर सिंह, एसआई सीताराम दास ,महिला पुलिस बल ममता कुमारी ,लूसी कुमारी ,ममता कुमारी, ममता कुमारी, पुलिस मित्र रामपुकार महतो ,सहदेव महतो ,राम प्रकाश साह, बारिश के दौरान भी बॉर्डर पर चुस्ती से ड्यूटी करते दिखे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *