समस्तीपुर जिला के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत सिंघिया कर्पुरी चौक स्थित बंद दुकान में आग लगने लाखो की क्षति बताया जा रहा है।
ये भी बताया जा रहा है कि सिंधिया कर्पूरी चौक स्थित लोक डाउन को लेकर सभी दुकानों बंद थी ,बंद के दौरान अचानक आग लग गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद हारून टेलर दुकान, मोहम्म मनसूर साइकिल स्टोर एवं मोटरसाइकिल पार्ट्स दुकान तथा मोहम्मद गफूर रजाई दुकान मोहम्मद जावेद चाय एवं अंडे की दुकान में अचानक आग लगने से लाखों की क्षति बताया जा रहा है।
ग्रामीण के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
Leave a Reply