राजा कुमार / हसनपुर / रिपोर्टर
समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत दुधपुरा पंचायत के खरहिया गांव वार्ड नंबर 14 में आंगनबाड़ी सेविका बहाली में हुई गड़बड़ी को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त।
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 14 में आंगनबाड़ी सेविका बहाली को लेकर लोगों में आक्रोश ।ग्रामीणों ने बताया कि आमसभा जानकारी नहीं दी गई चुपके से सेविका की बहाली की प्रक्रिया चल रही थी ।गांव के कुछ बुद्धिजीवी लोगों ने पहुंच कर बहाली प्रक्रिया कर रहे पदाधिकारी सुपरवाइजर रेखा कुमारी से कुछ सवालात किए जिसको लेकर सुपरवाइजर रेखा कुमारी गुस्से में आग बबूला हो गयी।
ग्रामीणों से मिली जानकारी में यह भी पता चला कि जब सुपरवाइजर रेखा कुमारी ग्रामीणों की सवाल का जवाब नहीं दे पाए तो ग्रामीणों के बीच आक्रोश व्याप्त हो गया और हो हंगामे होने लगे उसी दौरान ग्रामीणों की सैकड़ों भीड़ ने सरकारी कागजात को लेकर फरार हो गए।
ग्रामीणों की सवाल सिर्फ इतनी थी सेविका को लेकर वार्ड नंबर 14 के समस्त ग्रामीणों के बीच सार्वजनिक सूचना प्रचार-प्रसार के माध्यम से दिया जाए हालांकि प्रचार प्रसार नहीं किया गया था।
ग्रामीणों का कहना है कि निर्दोष लोगों को जानबूझकर इस मामले में फंसाया गया है और झूठा मुकदमा क्या गया है
इन्हीं बातों को लेकर सुपरवाइजर रेखा कुमारी ने हसनपुर हसनपुर थाना में लिखित आवेदन देकर सवाल पूछने वाले लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराएं हैं।
जब हमारे संवाददाता सुपरवाइजर रेखा कुमारी से दूरभाष पर संपर्क साधा तो उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि सेविका बहाली की प्रक्रिया चल रही थी जिसकी प्रचार प्रसार पूर्व में किया गया था सरकार के आदेश अनुसार 1 सप्ताह के अंदर दूसरी आमसभा कर नियुक्ति किया जा सकता है लेकिन लोगों ने जबरदस्ती कर सरकारी कागजात को उड़ा ले गए जिसको लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Leave a Reply