राजा कुमार / हसनपुर / NEWS
Samastipur :- हसनपुर :- अखिल भारतीय छात्र संघ (एआईएसएफ) का बैठक स्थानीय भारद्वाज कॉलेज हसनपुर शकरपुरा में आयोजित किया गया बैठक की अध्यक्षता शिवराज कुमार तथा आदित्य कुमार व संचालन अशोक और विकास कुमार ने संयुक्त रूप से किया, बैठक में निर्णय लिया गया कि हसनपुर में डिग्री कॉलेज (स्नातक कला,विज्ञान एवं वाणिज्य) की पढ़ाई की व्यवस्था ,सहरसा खगड़िया, हसनपुर ,रोसरा समस्तीपुर के लिए 4 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन, निजी कॉलेज एवं शिक्षण संस्थानों में कैपिटेशन फीस माफ करने, मान्यताप्राप्त महाविद्यालय एवम विद्यालयों के प्रबंधकों के द्वारा नाजायज राशि वसूली पर रोक रोक लगाने की मांग सरकार से रखी गई |अगर हमारी मांग एक महीना के अंदर नहीं पूरा किया जाता है तो नए वर्ष में छात्र शांतिपूर्ण संघर्ष करने प्रस्ताव रखी गई |
बैठक में भूतपूर्व छात्र नेता रामनरेश सिंह द्वारा एआईएसएफ के इतिहास पर विस्तार रूप से प्रकाश डाला गया, वही इस बैठक में शुभम कुमार, विजेंद्र कुमार ,अमित जायसवाल, सौरभ कुमार, अभिषेक कुमार गुप्ता ,राजन कुमार ,विकास कुमार ,श्रवण कुमार ,विक्रम कुमार ,नितीश कुमार ,दिलीप कुमार ,दीपक कुमार ,चिंटू कुमार, रंजीत ,नीतीश राज ,मुन्ना, बाबुल कुमार, सुजीत कुमार ,अमित कुमार ,गौरव कुशवाहा ,प्रदीप, अशोक ,गोलू ,अनिल कुमार कुंडल ,विजेंद्र,शुभम ,अभिषेक, मिथुन ,नवाब, विवेक, सूरज, रुपेश यादव सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित थे|
Leave a Reply