नागर युवा मंच के तत्वाधान में पंचायत स्तरीय स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर किया गया बैठक।

राजकमल कुमार / खगड़िया :-

आगामी 24 जनवरी 2021 को नागर युवा मंच के तत्वाधान में बेलदौर पंचायत स्तरीय स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन को लेकर स्थानीय आर्यभट्ट कोचिंग सेंटर बेलदौर में संपन्न हुआ। उक्त बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर रेवत कुमार रमन एमएस ने किया। जबकि आर्यभट्ट कोचिंग संस्थापक के प्राचार्य रमेश कुमार ने उक्त बैठक का संचालन किया। वही बैठक में मुख्य रूप से शिक्षक पंकज कुमार, अखिलेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार, सुभाष चंद्र शर्मा, विजय शर्मा, विपिन विहंगम, केदार शर्मा, राजेश कुमार, सरवन कुमार, सुधीर शर्मा समेत दर्जनों लोग शामिल थे। मौके पर डॉ रेवत कुमार रमन ने कहा कि इस प्रतियोगिता परीक्षा में हर वर्ग जाति के अष्टम वर्ग से लेकर नवम वर्ग तक के छात्र छात्राओं को परीक्षा में भाग लेंगे।

वही परीक्षा फॉर्म 1 दिसंबर 2020 से भरा जाएगा, वही फॉर्म फीस करीब 30 प्रति छात्र छात्राएं रखा गया है। वही परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। वही दह अन्य सफल छात्र छात्राओं को भी संताबना पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। परीक्षा पारदर्शी एवं कदाचार मुक्त होगी। आगे डॉक्टर रेवत कुमार रमन ने कहा कि परीक्षा के माध्यम से सुदूरवर्ती क्षेत्र के छात्र-छात्राओं में छिपी प्रतिभाओं को उजागर किया जाएगा और उचित मार्गदर्शन देकर सफल नागरिक बनाया जा सकेगा।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *