आज आपसी सौहार्द का परिचय देते हुए इस गांव के सभी कौम यथा हिंदू मुस्लिम सभी युवाओं ने छठ घाट की सफाई में अपना योगदान दिया|
बताते चलें इस बार पोखर में अत्यधिक पानी के कारण छठ व्रतियों को पोखर में घुसकर पर्व मनाना मुश्किल है व्यवस्था के तौर पर पोखर के टू बॉल्स के बगल से 4 फीट जेसीबी से खुदाई कर छठ पर्व का आयोजन होगा|
गोविंदपुर गांव का छठ पर्व प्रखंड के अंदर एक मिसाल के तौर पर देखा जाता रहा है यहां 1980 से लगातार ग्रामीण युवाओं द्वारा नाट्य मंचन भी किया जाता था जो इस बार कोरोना के भेंट चढ गया|
छठ पूजा समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अफरोज हैं | आज के कार्यक्रम में पंकज कुमार सिंह, मोहम्मद हसीब, मोहन सिंह, शैलेश पासवान ,दिलीप कुमार, संजय सिंह ,अशोक कुमार साहू ,राहुल ठाकुर,राजा कुमार, मो अदालत,गंगासाहु ,लाल बहादुर पासवान,मो.नबाब, सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना सिंह आदि दर्जनों युवा शामिल थे|
Leave a Reply