बेलदौर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। वहीं मोहम्मद हैदर अली के पुत्र मोहम्मद जलील ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। आवेदन वर्णित है कि सोमवार को अहले सुबह 9 बजे खेत पहुंचे तो उक्त नामित व्यक्ति मो. जुलसेद , मो. चुन्नी, मो. मुख्तार, मो. खालिद, मो. करीम, मो. अमजद ,मो. शाहबाज ,मो. इरशाद उक्त नामित व्यक्ति लाठी डंडा देसी कट्टा हम लोगों पर तान दिया और कहा कि जब तक दो लाख रूपया रंगदारी नहीं दोगे तो खेत जोतने नहीं देंगे, नहीं तो जान से मार देंगे। उसके बाद दूसरे पक्षियों के व्यक्ति गाली गलौज करते हुए, वे सभी लोग धमकी दिया जब तक रुपया नहीं दोगे तो तब तक खेत नहीं जोतेने देंगे।वही मो. हैदर अली खगड़िया जिला अंतर्गत रामपुर जमालपुर गांव निवासी वार्ड नंबर दो अपने ननिहाल आया था, अपने हिस्से की जमीन जोत बोंग करने के लिए पहुंचे थे।
जैसे ही खेत पहुंचे तो धमकी देने लगे थे। उक्त मामले में कई बार ग्रामीणों के समक्ष पंचायत भी किया गया, दबंग मनबरूह रहने के कारण हम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष को आवेदन देकर जांच करते हुए उक्त नाम व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष आवेदन को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच पड़ताल कर दोषी व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिया।
Leave a Reply