बिहार विधान परिषद स्नातक निर्वाचन मतदान शांति पूर्ण हुई सम्पन्न।

राजकमल  कुमार / खगड़िया ।

बिहार विधान परिषद के कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र मे मतदान सोमवार को सुबह 6 बजे से लेकर साम के 5 बजे तक मतदाता मतदान कर रहे थे। वहीं बेलदौर प्रखंड मे बूथ संख्या 6 मे कुल मतदाता कुल 559 है जो साम के तीन बजे तक मे करीब 61 प्रतिशत मतदान हो चुका था।जिसमें 50 महिला एवं पुरूष 280 मतदान किया । वही मतदान केंद्र पर कोविड-19 के कारण मेडिकल टीम सभी मतदाता को हाथ में गल्बस एवं थर्मल स्कैनर से मतदाता को जा रहा था, जहां सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जगह जगह घेरा लगाया गया था । वही पीठासीन पदाधिकारी कुणाल गौरव ने बताया कि  3:30 बजे के करीब 61 प्रतिशत मतदान मतदाताओं ने मतदान कर दिया। वही मतदान केंद्र के चारों ओर डीएपी पुलिस बल एवं अर्धसैनिक बल की तैनाती थी।

वही मतदान केंद्र पर सुरक्षा कर रहे एसआई महानंद चौधरी पूरी तरह से सतर्क एवं चौकन्ना थे। वहीं पूरे कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 14 जिला आते है. जिसमें पूर्णिया प्रमंडल के चार जिला पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज एवं अररिया, कोसी प्रमंडल के तीन जिला सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, भागलपुर प्रमंडल के दो जिला भागलपुर, बांका एवं मुंगेर प्रमंडल के पांच जिला मुगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया शामिल है । इन 14 जिलों के कुल एक लाख एक हजार 362 स्नातक पास मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 78 हजार 192 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 23 हजार 161 है। मौके पर पीएचसी के डॉ विनोद कुमार सभी मतदाताओं को थर्मल स्कैनर कर रहे थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *