शनिवार को करीब 8 बजे 17 वर्षीय युवक को बिजली की करंट लगने से झुलस गया। आनन-फानन में परिजनों ने बेलदौर पीएचसी लाए, जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए खगरिया रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के डुमरी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 15 रोहियामा गांव निवासी प्रकाश सिंह के 17 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार अपने घर में लगे मोटर मैं लगे पिन को बोर्ड में लगा रहा था। इसी दौरान बोर्ड में लाइन आ गई। इसके बाद उक्त युवक को हाथ में बिजली का तार स्पर्श हो गया, स्पर्श होते ही उक्त युवक बिजली के तार पकड़ कर झूलने लगा, घर में कार्य कर रहे उनकी मां ने दौड़कर छुराने का प्रयास किया तो उक्त लड़का के मां को भी बिजली का करंट लग गई, तब तक में दर्जनों ग्रामीण उक्त स्थल पर पहुंचकर सूखे हुए बांस के डंडा से तार पर वार किया। तब दोनों मां बेटा स्पर्श तार को छोड़ा, गिरते हैं उक्त लड़का गंभीर रूप से मूर्छित हो गया।
आनन-फानन में उनके परिजनों ने बेलदौर पीएचसी लाए। जहां डॉक्टरों के द्वारा इलाज करवा कर उसे बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया। वही डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि उक्त लड़का को बिजली की करंट लग गया था। जिस कारण वह लड़का गंभीर रूप से झुलस गया। प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए खगरिया रेफर कर दिया गया।
Leave a Reply