पत्नी से तंग आकर पति ने रोसड़ा डीएसपी को दिया आवेदन, आवेदन देकर लगाया न्याय की गुहार।

अत्यंत कुमार : रिपोर्टर :- रोसड़ा ।

समस्तीपुर जिला के चकमेहसी थाना क्षेत्र के कुढ़वा गांव निवासी सुमंत कुमार ने  रोसड़ा डीएसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।  दिए गए आवेदन में  उन्होंने वर्णित किया है कि 5 वर्ष पूर्व रोसड़ा अनुमंडल के शिवाजी नगर ओपी थाना क्षेत्र के वडीहा गांव में अंतर जाति विवाह किए पति-पत्नी  दोनों दिल्ली में रहते थे दोनों के एक पुत्र भी है लॉक डाउन  होने के कारण बिहार अपने गांव आ गए कुछ दिन साथ  में रहे फिर सुमंत कुमार की पत्नी अंजू कुमारी अपने मायके चली गई साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अंजु कुमारी के पास 40000 नगद रखने के लिए दिए थे ।

सुमंत कुमार फोटो ।

जिसमें से 20000 मांगे तो अंजू आग बबूला होकर घर में रखे कत्ता से जान मारने के नियत से वार कर दी जिसमें घायल हो गए वंडीहा में डॉक्टर से इलाज करवाएं हालात नाजुक देख कर डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया जहां मेरा इलाज हुआ। दरभंगा में केस दर्ज कराने नही दिया गया।

पश्चात एक समझौता हुई  उस दौरान अंजू कुमारी साथ रहने की बात बताई ठीक होने के बाद पुनः ससुराल गई तो वह ससुराल वाले मारपीट  गाली गलौज किया साथ ही छीनतानी भी किया सुमंत कुमार ने यह भी लिखा कि मेरी पत्नी अंजू कुमारी अपने मायके वाले के साथ मिलकर  मुझे  जान से मारने के लिए गोली मार दी थी जो रोसड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज  हैं । केस  उठाने के लिए झूठा मुकदमा में फंसाने की धमकी देते रहती है और मेरे बेटे को जहर खिलाने की भी धमकी देती है।

सुमंत कुमार ने  अपनी पत्नी  से फोन कॉल पर बर्तालाब की रिकॉडिंग  बतौर साक्ष के तौर पर रखे हुए हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *