के.के. शर्मा / रिपोर्टर ।
:समस्तीपुर के ताजपुर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है जहां अपराधियों ने सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी है साथ ही 2 लाख 30 हजार रुपया लूट लिया सीएसपी संचालक की मौके पर मौत हो गई बताया जाता है कि युबक की पहचान जितेंद्र कुमार ताजपुर थाना के सोंगर का रहने वाला था घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुट गई है।
लेकिन मौत की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने ताजपुर पटना मुख्य मार्ग को जामकर आगजनी की । ग्रामीणों का बताना है कि युबक सीएसपी संचालक जो बाइक से बैंक जा रहा था तभी वाइक सबार अपराधियो ने उसे पीछाकर गोली मारकर रुपये लूट लिया इस की हत्या के एक घण्टे बाद पुलिस पहुंची है अगर पुलिस घटनास्थल पर तुरन्त पहुंचती तो अपराधीयो को पुलिस पकड़ लेती यह पुलिस की नाकामी है ।इसी को लेकर हमलोग सड़क जाम किए हुए है ।
वही एसपी का बताना है कि ग्रामीणों की सूचना पर इसकी जानकारी मिली तो मौके पर ताजपुर पुलिस पहुंची है जांच में जुटी है ।बताया जा रहा है कि सीएसपी संचालक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई है ।
Leave a Reply