बेलदौर बाजार में चोर उचक्के की मनमानी चरम सीमा पर हो गया है। प्रत्येक दिन राही मुसाफिर बैंक से जब पैसा निकासी कर घर वापस जाते हैं तो उनके पीछे लग कर उनके शरीर पर कुछ फेक कर उचक्कों द्वारा कहां जाता है कि आपके शरीर पर कुछ गिरा हुआ है। इसी दौरान उचक्के बैग लेकर फरार हो जाते हैं। इसी कड़ी में बेलदौर पंचायत के वार्ड नंबर 17 निवासी कुंदन शर्मा के 29 वर्षीय पुत्र गोपाल शर्मा स्थानीय एसबीआई बैंक से करीब दो लाख रुपए निकासी कर घर के आगे दरवाजे पर मोटरसाइकिल खड़ा कर के पानी पीने के लिए अपने आंगन गया।
जब घर से पानी पीकर मोटरसाइकिल के समीप गया तो उन्होंने देखा कि डिक्की खुला हुआ है। जब डिक्की देखने लगा तो उससे दो लाख रुपया निकाला हुआ है,पैसे ना देख कर उनके परिजनों में मातमी सन्नाटा पसर गया। इसकी जानकारी स्थानीय थाना अध्यक्ष को दी थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव उक्त बात की जानकारी मिलते ही अपने अधीनस्थ कर्मी एसआई कोशल कुमार मिश्र को सीसी फुटेज खंगालने को निर्देश दिया।
Leave a Reply