एक वर्ष के अंदर ही सड़क हुई जर्जर।

राजकमल कुमार / खगड़िया ।

बिहार सरकार कई कल्याणकारी योजना चलाएं। वही सात निश्चय जो गली कुची में इस योजना से सड़क निर्माण कार्य किया जाता है। मालूम हो कि माली पंचायत के वार्ड नंबर 5,7, एवं 8, में मुख्यमंत्री गली नाली पक्की कर निश्चय योजना से एनएच 107 से लेकर जय किशोर पंजियार के घर तक सड़क निर्माण एवं नाला निर्माण कार्य योजना में बीते वर्ष 2018 एवं 19 में की गई। इस योजना का शुभारंभ के तहत गली में सड़क पक्की करण किया गया। लेकिन उक्त सड़क अपनी सालगिरा भी नहीं मना पाएगा जो धराशाई होने के कगार पर खड़ा है। उक्त सड़क की मिट्टी नीचे से हटक गई है जो सड़क की ढलाई 4 इंच दिखाई पड़ती है। इस सड़क का निर्माण करीब 10 लाख 78 हजार 7 सौं रुपए की लागत से निर्माण कार्य कराया गया । वही ग्रामीण झलेन्दर यादव ,उमेश यादव, अनील यादव, हिमांशु कुमार, संतोष कुमार, मनोज यादव  ने बताया कि माली पंचायत के अंतर्गत वार्ड नंबर 5 और सात में योजना की  शुरुआत की गई।

इसके अभिकर्ता एवं क्रियान्वयन समिति माली पंचायत के मुखिया इंद्रदेव यादव एवं वार्ड सदस्य सह अध्यक्ष अशोक कुमार ,पंचायत सचिव बुद्धदेव शर्मा ,वार्ड सचिव मनीष कुमार के द्वारा कार्य करवाया गया था। इस योजना में बिहार सरकार का पैसा पानी के तरह बहाया गया, जो लूट खसौट मे मुखिया, पंचायत सचिव, जेई तक शामिल है। ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारी से उक्त सड़क की जांच करवाने की मांग की है।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *