आदर्श थाना भवन बेलदौर में जनता दरबार का आयोजन सीओ अमित कुमार के द्वारा कराया गया। वही बीते तीन दशक से भूमिहीन की जिंदगी व्यतीत करने वाले, 4 दर्जन से अधिक महादलित परिवार को सीओ के आवेदन दे पर्चा निर्गत करने की गुहार लगाया है | जानकारी के मुताबिक बेलदौर पंचायत के वार्ड नंबर 8 महादलित टोला निवासी बाबादाय देवी, मंगली देवी, मीरा देवी के साथ 4 दर्जन से अधिक महादलित परिवार द्वारा दिए आवेदन में बताया है कि बीते तीन दशक से भूमिहीन की जीवन व्यतीत करने को विवश बना हूं | अपना जमीन नहीं रहने के कारण हम भूमिहीन परिवारों को सरकारी लाभ से वंचित होना पड़ता है |
जबकि इससे पूर्व भी दो बार अंचल कार्यालय में आवेदन दे पर्चा निर्गत करने की गुहार भूमिहीन परिवार द्वारा लगाया गया | बावजूद अब तक इन परिवार को पर्चा नसीब नहीं हो सका | वही इन भूमिहीन परिवारों ने जोर देते हुए कहा की, अविलंब पर्चा निर्गत करने की कार्यवाही नहीं की जाती है तो विवश होकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया जाएगा
Leave a Reply