गली नाली पक्की करण में व्यापक लूट, बने नाले को रिपेयरिंग कर कर रही है खानापूर्ति।

राजकमल कुमार  संवाददाता खगड़िया।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दिघौन पंचायत के वार्ड नंबर 4 में सात निश्चय योजना से गली नाली पक्की करण योजना से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मालूम हो कि मो. मोजीम के घर से लेकर मो.मोख्तार के घर से लेकर क्या जाना है। वहीं उक्त सडक़ मुख्य सड़क से मो. रफा उद्दीन घर तक नाली का निर्माण किया जा रहा है। वहीं ग्रामीण मो. अबजूर, मो. तसीम, मो. राजाअर्फी,मो. नैयर आलम,मो. गुड्डू,मो.साबिर  ने बताया कि वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद लल्लन एवं वार्ड सदस्य सहरीना खातून ,वार्ड सचिव मो. अफताब के घर से जो नाले का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जो नाला पहले से बना हुआ था। वहीं वार्ड सचिव एवं वार्ड प्रबंधन के द्वारा उसी नाली पर दो ईट लगाकर करीब 200 फिट नाले का निर्माण किया गया। जिस पर पहले से जो ढक्कन लगा हुआ था, वह नाला टूटा हुआ था,जो फिर  से टेंडर कर नाले पर एक ईट लगा कर उस पर ढलाई कर दिया गया। जिससे जनता काफी नाखुश हैं। वही ग्रामीणों का आरोप है कि नाले में तीन नंबर ईट का प्रयोग किया गया, साथ ही नाले के ऊपर जो ढ़लाई किया गया उसमें  सिर्फ 4 छड़ करीब 4 फुट में दिया गया। जो पूर्ण रूप से गुणवत्ता विहीन कार्य किया गया।

यह नाला करीब 5 वर्ष पूर्व बनाया गया था, फिर मुखिया हरिशंकर राजा एवं ज ई के द्वारा उक्त नाले का फिर से  टेंडर करवाकर उसी नाले पर फिर से निर्माण किया जा रहा है, जो ग्रामीण को रास नहीं आई। ग्रामीण बता रहे हैं की गली नाली पाक्कि करण जो कार्य  एकदम घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जिला पदाधिकारी से मांग की है कि उक्त नाले का अपने अधीनस्थ कर्मी से करवाए जाए तो सारा काला चिट्ठा सामने आ जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *