प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, मायके एवं ससुराल में पसरा मातम।

राजकमल कुमार   संवाददाता  खगड़िया।

पीएचसी बेलदौर में प्रसव के बाद 21 वर्षीय जच्चा की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर उनके परिजनों में मातमी सन्नाटा पसर गया,साथ साथ  उनके ससुराल में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक बोबील पंचायत के हनुमान नगर गांव निवासी जनार्दन साह के 21 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी बीते मंगलवार को करीब 6 बजे संध्या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में एडमिट परिजनों के द्वारा कराया गया, करीब 15 घंटा बीत जाने के बाद करीब 1 बजे उक्त लड़की को नन्हा सा प्रथम लड़की जन्म लिया, जन्म लेते हैं उक्त लड़की स्वस्थ था, करीब आधा घंटा बीत जाने के बाद डॉक्टरों के द्वारा ऑक्सीजन लगाया गया। उसी दौरान परिजनों के द्वारा उक्त लड़की को ठंडा पानी एवं बिस्किट खिला दिया। जिस कारण उक्त लड़की की मौत हो चुकी। परिजनों ने बताया कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण मेरे मरीज का मौत हुआ है। उक्त बात की जानकारी लड़की के भाई बीजेपी के युवा अध्यक्ष नवीन कुमार पीएचसी पहुंचे, जहां अपने बहन को मृत देखा, मृत देखते हैं उनके भाई के आंखों से आंसू निकल पड़े, तब उन्होंने बेलदौर मंडल अध्यक्ष मिथिलेश कुमार मिट्ठू, जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार भगत उक्त स्थल पर पहुंचकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर सुभाष रंजन झा से मोबाइल के माध्यम से सूचना दिया। सूचना पाते ही उन्होंने बताया कि मरीज को ब्लड की कमी थी, जिसके कारण उक्त मरीज का मौत हो चुका।

पीएचसी में कार्यरत डॉ बृजेश कुमार, एनएम नीलम कुमारी की माने तो मरीज स्वस्थ था। लेकिन उक्त मरीज को ठंडा पानी एवं बिस्किट नहीं खिलाते तो उनकी मौत नहीं होती, जबकि उस वक्त मरीज को ऑक्सीजन लगा हुआ था।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *