साली अपना जीजा को ही ब्लैकमेल कर रही हैं। जिसको लेकर युवक की पत्नी सामने आया है मामला समस्तीपुर जिला के सरायरंजन थाना क्षेत्र से मामला सामने आया है सरायरंजन गांव निवासी राकेश कुमार शर्मा के पत्नी रीमा कुमारी महामहिम राष्ट्रपति को आवेदन दी है दी गई आवेदन में उन्होंने वर्णित की है कि उनके मायके समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया चोरा टभका है
रीमा के छोटी बहन सीमा कुमारी, भाई सुनील शर्मा, पिता रामानंद शर्मा, माता सुमित्रा देवी, गांव के ही अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य लोगों पर आरोप लगाया कि यह लोग मेरे पति राकेश कुमार शर्मा को ब्लैकमेल कर रहे हैं ब्लैकमेल कई वर्ष से कर रहा है।
रीमा कुमारी फोटो।
रीमा कुमारी ने बताई कि उनके छोटी बहन सीमा कुमारी को उनके माँ, पिता ,भाई द्वारा जबरन मेरे पति के साथ मेरी छोटी बहन के साथ रिलेशनशिप बनाया उसके बाद मेरे पति को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया
महिला ने ये भी बताई की उनके पति से लगभग 400000 से ₹500000 मेरी बहन लिया है जिसका साक्ष्य मेरे पास है महिला ने बताई की जब मेरे पति जब पैसा देने से मना कर दिया तो मायके के सभी लोगों द्वारा डराया धमकाया जा रहा है झूठ मुकदमा में फसाने का धमकी दी जा रही है जिसको लेकर कई बार प्रशासन से भी मिले लेकिन प्रशासन उन्ही लोगो के मेल में हैं मायके और प्रशासन से तंग आकर महिला ने दो बच्चे और पति पत्नी समेत इच्छा मृत्यु की मांग महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार प्रधानमंत्री भारत सरकार राज्यपाल बिहार मुख्यमंत्री बिहार समेत अन्य कार्यालय को लिखित आवेदन भारतीय डाक द्वारा भेज कर इच्छा मृत्यु की मांग की है।
वहीं पर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि उनके ससुराल वाले सास उनके ससुर शाला एवं साली के द्वारा एक साजिश के तहत फसाकर मोटी रकम ऐठते रहा जब पैसा देना बंद कर दिए थे मानसिक रूप से प्रशासन एवं ससुराल वाले द्वारा टॉर्चर किया जा रहा है राकेश ने यह भी बताया कि उनकी सास ससुर जबरदस्ती उनके साली के साथ संबंध एक बार नहीं कई बार बनवाया जिसकी वीडियो बनाकर अपनी पत्नी रीमा कुमारी को भी दिखाया साथ ही उन्होंने कहा कि सरायरंजन थाना के एसआई द्वारा काफी परेशान की जा रही है ।
राकेश कुमार शर्मा और रीमा कुमारी की फोटो।
बेवजह कभी भी मेरे घर और दुकान आ कर मुझे एवं मेरी पत्नी को उठाकर ले जाता है थाने पर पूरे दिन बैठा कर रखता है जब मैं अपने जुर्म पूछता हूं तो पुलिस वाले कहते हैं कि उनकी साली सीमा कुमारी अपने फोन की और भद्दी भद्दी गालियां गलौज करते हैं और शाम में पैसे लेकर छोड़ देते हैं।
Leave a Reply