महादलित महिला के घर में घुसकर छेड़खानी करने का प्रयास महिला ने की विरोध तो कर दी जमकर पिटाई, थाना गई शिकायत दर्ज कराने नहीं हुई शिकायत दर्ज तो ,महिला पहुंची अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार।
Samastipur : जिला के सिंघिया थाना क्षेत्र के सालेपुर ( बलहा ) से मामला सामने आया हैं।
1 सितंबर के देर रात्रि महिला घर मे सोई हुई थी तभी गांव के ही कुछ असामाजिक लोग घर मे गुस गया और महिला के साथ छेड़खानी करने का प्रयास करने लगा महिला ने जब इसका विरोध की तो महिला के साथ जमकर मारपीट किया गय।
बताते चलें कि राम कृपाल सदा के पत्नी राजकुमारी देवी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोसड़ा को आवेदन दी है।
दी गई आवेदन में आरोप लगाते हुए उन्होंने वर्णित किया है कि गांव के ही श्याम चौपाल ,रामखेलावन चौपाल, विशुन देव चौपाल ,माया शंकर चौपाल ,विधान चौपाल, भोला चौपाल , ,अरुण चौपाल, दीपक चौपाल ,संजय चौपाल, नन्द लाल चौपाल, राजेश चौपाल, सभी व्यक्ति एकजुट होकर ईट पत्थर बरसाते हुए मारपीट किया जिसमें बुरी तरह से जख्मी हो गई
महिला ने आवेदन में ये भी दी है कि उन्हें बचाने के लिए उनकी पुत्री उनकी सास ननंद गोतनी आई उन्हें भी सभी लोगों ने मिलकर पिटाई कर दिया। जबकि महिला के पुत्री गर्भवती अवस्था में है उन्हें भी बुरी तरह से पिटाई की गई है महिला ने बताया कि सिंघिया थाना में लिखित आवेदन लेकर शिकायत करने गई थाना पर महिला की शिकायत को नहीं सुना गया जिसको लेकर महिला ने आज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोसड़ा को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है
जब हमारे रिपोर्टर ने इस संदर्भ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से दूरभाष पर जानकारी लेने का प्रयास किया संपर्क नहीं होने के कारण अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की बातों को नहीं रखी गई।
Leave a Reply