किराया दे देंगे उन्होंने आज किराया देने की बात फिर करने लगा दोनों तरफ से बातचीत के दरमियान मारपीट होने लगा सूचना रोसड़ा थाना को गई रोसड़ा थाना के एसआई अशोक सिंह अपने दल बल के साथ आए और दुकानदार को ही उठा कर थाना ले गए। जब दुकानदार की मां बहन पत्नी दुकान पर पहुंचा तो उसे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया ।
इसके पूर्व दुकान मालिक जो किराया मांगने आए थे किराएदार के भाई को उठाकर ले गया बताया जा रहा है दुकान खाली कराने के लिए बाहर से असामाजिक तत्व को लाया था जिसने दुकान में सजे कपड़ा को बाहर फेंक दिया इनके सीसी फुटेज में मामला कैद है
मारपीट सड़क पर इतनी जोरों से होने लगी कि दोनों तरफ आदमी का जंबारा लग गया जिसे रोसड़ा पुलिस ने अपने बलपूर्वक लाठी डंडा चला कर तितर-बितर किया इसके बाद रास्ता से जाम हटा दुकान से किराया मांगने वाले शंभू झा से संपर्क नहीं होने के कारण उनकी बात नहीं रखी गई है।
Leave a Reply