पुलिस से निडर बेखौफ होकर चोर कर रहे हैं चोरी।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

बेलदौर थाना क्षेत्र के स्थानीय पंचायत में महज थाना से 50 मीटर की दूरी पर चोरों ने दुकान में लगे सीक्कर को तोड़कर चोरों ने करीब 30 हजार रुपए कि सामान चोरी कर ली। मालूम हो कि बीते रात्रि जायसवाल केक सेंटर में रखे पान मसाला एवं सीगरेट  चोरों ने चोरी कर ली। दुकानदार दुर्गेश कुमार उर्फ डिंपल ने बताया कि जब दुकान पर सुबह आए तो देखा कि दुकान मे लगे ताला का सिक्कर टूटा हैं। देख कर मुझे शक हुआ कहीं चोरों ने अपना हाथ दुकान मे तो हाथ साफ नहीं किया । जब दुकान के अंदर जाकर देखा तो चोर  दुकान में रखे  पान मसाला रजनीगंधा सिग्नेचर गोल्ड फ्लैक सिगरेट के डिब्बा चोरी कर लिया जो करीब 30हजार रुपए का था इनकी बात जानकारी स्थानीय दुकानदारों को दी तो आग तरह पूरे मार्केट में फैल गया । वहीं दुकान के मालिक दुर्गेश कुमार डिंपल को स्थानीय बाजार से  किरण साह का पुत्र फोन कर  बताया पान मसाला एवं सिगरेट  का बंडल कितना मे लोगें। तो दुकानदार किरण साह  के दुकान पर गया तो दुकानदार किरण शाह के पुत्र ने पान मसाला एवं सिगरेट पैकेट दिखाया तो दुकानदार को शक हुआ तो अपने दुकान से पान मसाला का कुछ नमूना पैकेट दुकानदार के पास ले गया  किरण साह के पुत्र ने दुकान में रखे पैकेट दिखाया और दुकानदार भी अपना पैकेट बेच नंबर मिला कर देखा तो एक ही नंबर था दुकानदार ने बताया कि एक बंडल में एक ही बेच नंबर आता है वही दुर्गेश कुमार ने बताया कि यह सामान चोरी का है आपको कौन व्यक्ति बेचा है वही दुकानदार किरण साह  ने बताया कि सनी कुमार एवं गांधी कुमार से खरीदे हैं ।

200 रूपये पर पैकेट । वहीं उक्त दुकानदार के द्वारा दोनों चोर सन्नी कुमार उम्र 15 वर्ष पिता सुभाष शर्मा, गांधी कुमार उम्र 14 वर्ष पिता गगन शर्मा दुकानदार ने पकड़ कर स्थानीय पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि ललितेश्वर कुमार ललन के पास ले गया दोनों चोर ने कबूला कि उक्त दुकान से चोरी की और किरण साह के दुकान में जाकर बेच दिया। स्थानीय पंचायत के द्वारा मामला का निष्पादन कर लिया गया

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *