मोहर्रम पर्व को लेकर बेलदौर आदर्श थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। जिसका अध्यक्षता बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने की। मालूम हो कि मोहर्रम पर्व को लेकर लगने वाले ताजिया मेला चौढ़ली , कुरहा बासा, भौराहा बासा ,कंजरी, कुर्बन जगह में ताजिया का मेला लगाया जाता था। लेकिन इस कोरोना वायरस के चलते पूरे भारतवर्ष में लॉकडाउन लगा हुआ है। इसी को लेकर कोई भी धार्मिक एवं कोई भी अनुष्ठान सभी बंद है। यह मोहर्रम पर्व भाईचारा एवं एकता का प्रतीक माना जाता है हिंदू मुस्लिम सभी मिलकर इस पर्व में मुस्लिम भाइयों का सहयोग करते हैं। लेकिन इस बार लॉकडाउन को लेकर ताजिया एवं जुलूस भीड़ इकट्ठा नहीं कर पाएंगे, सभी अपने घरों में रहकर नमाज अदा करेंगे।
वही मौके पर वीडियो शशि भूषण कुमार, सीओ अमित कुमार, पूर्व समिति रोहियामा शमशुद्दीन उद्दीन, पुर्व मुखिया अब्दुस सलाम रहमानी, हदीस मियां, मोहम्मद इजहान, मुखिया प्रतिनिधि संजय शर्मा, बीजेपी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रंजन राज , पंसस अरुण यादव, बेला सरपंच शशि शर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे। इस शांति समिति की बैठक में वीडियो शशि भूषण कुमार ने बताया कि मुहर्रम पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए। लाक डॉउन को लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने अपने घरों में पर मनाए मस्जिद में भीड़ इकट्ठा ना करें।
Leave a Reply