सड़क दुर्घटना में पति का हुआ मौत, पत्नी और बच्चे को घर से बाहर किया माता पिता, न्याय के लिए बच्चे के साथ खा रही है दर-दर की ठोकरें।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर।

बेलदौर थाना क्षेत्र के कंजरी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 19 डोमन साह वासा निवासी राजेश कुमार सिंह के 28 वर्षीय पत्नी नीलम देवी ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

दिए गए आवेदन में वर्णित है कि मेरा पति बाहर में सड़क दुर्घटना हो जाने के कारण मौत हो गई थी। मौत हो जाने के बाद मेरे सास-ससुर एवं ससुराल के परिजनों के द्वारा मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। उक्त महिला का सास ससुर जेवर जेवरात पैसा कौड़ी लेकर मारपीट कर घर से निकाल दिया। सूचक नीलम देवी ने बताई की 50 वर्षीय राकेश कुमार सिंह उर्फ चलित्तर सिंह, 45 वर्षीय फूल देवी, 22 वर्षीय कंचन देवी, 25 वर्षीय गुंजन देवी, 28 वर्षीय अवधेश कुमार सिंह मेरे साथ बार-बार मारपीट की घटना करते रहता है। मालूम हो कि अचानक मेरे पति बाहर मैं मजदूरी करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान सड़क दुर्घटना हो गया, जिनसे उनकी मौत हो चुकी, तब से मेरे साथ सास ससुर के द्वारा प्रताड़ित किया जाता है। आवास योजना से चालिश हजार रूपया और मेरे पति का एक्सीडेंट होने के कारण दो लाख रुपए ठेकेदार के द्वारा दिया गया था, जो बहला-फुसलाकर हमसे छीन लिया।

हमें छोटा छोटा 4 लड़का लड़की है। उक्त पैसे से हम अपने बाल बच्चे को देखरेख करते थे। उन्होंने बताया कि मेरा ससुर होमगार्ड का जवान है, होमगार्ड का रोब दिखाते हुए मेरे साथ मारपीट करता है। मेरे ससुर का कहना है कि किसी भी बाबू के पास जाओगे तो मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। बीते रात्रि मेरे बाल बच्चे को मारपीट किया, हमें भी मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस संबंध में बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि सूचक के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। आवेदन के आलोक में मामले को छानबीन कर दोषियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *