बलवंत चौधरी
सबकी खबर आठो पहर न्यूज रुम
खोदावंदपुर (एसएनबी)
रक्षाबंधन में पत्नी को उसके मायके नहीं पहुंचाना खोदावंदपुर के एक युवक को महंगा पड़ गया। थाना क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिम निवासी फुलेना यादव का पुत्र चंदन कुमार जब दो-तीन दिन बाद पत्नी अंजना व तीन बच्चों को लेकर ससुराल सिंघौल थाने के कमरुद्दीनपुर गांव पहुंचा तो ससुराल वालों ने गुस्से में उसकी जमकर धुनाई कर दी।
चंदन ने किसी तरह देर रात अपनी पिटाई व जान पर खतरे की सूचना अपने घर पिताजी एवं भाइयों को दिया। अकस्मात घटना से हैरान मंझौल सिविल कोर्ट में विधि लिपिक का काम करने वाले फुलेना यादव ने मध्य रात्रि बेगूसराय एसपी को फोन मिलाया।
फोन पर सूचना मिलते हीं पुलिस कप्तान 12:30 बजे रात में पूरे एक्शन में आ गए। तुरंत सिंघौल पुलिस को कमरुद्दीन पुर के लिए रवाना कर दिया। आधी रात सिंघौल थाना अध्यक्ष मनीष कुमार मौके पर पहुंचे।
दबिश देने पर युवक चंदन कुमार को ससुराल वालों ने पुलिस के सामने किया। युवक से एसपी साहब ऑनलाइन स्वयं खैरियत पूछे एवं ससुराल वालों को फटकार लगाई।
मौके पर पहुंचे सिंघौल थानाध्यक्ष ने चंदन एवं उसकी पत्नी से भी घटना की जानकारी लिए। जबरदस्ती मारपीट की बात सामने आने पर थानाध्यक्ष ने उसके ससुर रामखेलावन यादव एवं अन्य सदस्यों को कड़ी हिदायत दी।
पुलिस के डर से अगले दिन चंदन को सपरिवार वहां से घर मसुराज के लिए विदा कर दिया। चंदन के घर पहुंचने के बाद से उसके ससुराल वाले पुलिस को सूचना देने की खुन्नस में फोन कर जान से मार देने एवं झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी दे रहे हैं।
इस बात को लेकर युवक के पिता मसुराज निवासी फुलेना यादव ने रविवार को बेगूसराय एसपी को व्हाट्सएप के माध्यम से आवेदन भेज कर प्राण रक्षा व न्याय की गुहार लगाया है। कहा है कि उसका कुटुंब रामखेलावन यादव पैरवी, पैसा व हथियार वाला है।
वह फोन करके धमकी दिया है की एसपी को फोन करते हो, सभी को घर पर आकर गोली मार देंगे। फिलहाल धमकी के बाद से फुलेना यादव का पूरा परिवार दहशत में है। अब देखना है कि पुलिस मामले का क्या हल निकाल पाती है।
Leave a Reply