राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर।
अयोध्या में राम जन्म भूमि पूजन एवं मंदिर की आधारशिला रखे जाने लेकर बेलदौर प्रखंड के सठमा, बेलदौर,बेला नवाद में राम जानकी ठाकुरवाडी़ को पूर्ण तरह से सुशोभित कर भजन कीर्तन के साथ भक्तों ने राम मंदिर के शिलान्यास पर दीप प्रज्वलित कर दीपावली की तरह मनाया गया। वहीं ठाकरवाड़ी एवं शिवालयों में भजन कीर्तन के साथ भक्ति में संगीत में भक्तों राम नाम का रस में खो गए थे। सावन मास के पूर्णिमा में राम जानकी मंदिर में 101 दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाया। दीप जलने के बाद का नजारा बहुत ही भव्य और सुंदर मनमोहक लग रहा था ।लगता था कि आज ही दिपावली है।इस दौरान जय श्री राम हर हर महादेव के नाम से नारों का जय घोष गूंजता रहा। बेलदौर, सठमा, रोहियामा और प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बहुत देर तक फटाकों के साथ आतिशबाजी करते रहे ।
मालूम हो कि 500 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अयोध्या में श्री राम मंदिर का शिलान्यास किया गया । वहीं मौके पर पुजारी जुगेश शर्मा ,समाजसेवी पंकज यादव, बेला सरपंच शशि शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा , उदय प्रसाद यादव ,नरेश शर्मा, सुनील शर्मा शिक्षक, चितरंजन लाल डॉक्टर, उदयराम शिक्षक, प्रभु यादव, सरवन शर्मा ग्राम के विभिन्न बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply