एंबुलेंस से कोरोना वायरस के मरीज को ले जाते स्वास्थ्य कर्मी ।
रोसड़ा/ पलटन सहनी की रिपोर्ट।
समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल रोसड़ा थाना क्षेत्र के हरिपुर पंचायत हरिपुर गांव के वार्ड नंबर 9 एवं 13 से चार करोना वायरस के संदिग्ध मरीज मिले जो बनारस राजस्थान दिल्ली से अपने घर आए थे ।जिसमें 1 मुकेश पासवान पिता खलठ पासवान उम्र 28 वर्ष 2 राकेश पासवान पिता हरदेव पासवान उम्र 16 वर्ष 3 संजीव ठाकुर पिता दिल पर ठाकुर 56 वर्ष 4 आशीष पासवान उम्र 50 वर्ष गांव पहुंचे घर पहुंचते ही मुकेश पासवान बेहोश हो गए। स्थानीय डॉक्टर विजय गिरी को बुलाया गया संदिग्ध मरीज को देखते हुए डॉक्टर ने कहा हम कुराना का इलाज नहीं करते हैं ।कुराना वायरस का लक्षण दिख रहा है सरकारी अस्पताल में इसकी व्यवस्था है। स्थानीय लोगों ने तत्काल रोसड़ा अनुमंडल के अस्पताल को सूचना दिया सूचना पर एंबुलेंस लेकर डॉक्टर की टीम हरिहरपुर गांव पहुंची और सभी चारों मरीजों को अनुमंडलीय अस्पताल ले गया जिसका इलाज चल रहा है मुकेश पासवान पिता खलठ पासवान को समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। जनता कर्फ्यू के चलते गांव एवं शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है। रोसड़ा रेलवे स्टेशन पर भी नहीं मिले कोई लोग जनता कर्फ्यू का समर्थन सत प्रतिशत लोगों ने किया समर्थन बस और रेल बंद रहने के बावजूद सरकारी तंत्र सजग देखे गए।
Leave a Reply