पूर्वाहन बेला में वज्रपात गिरने से 55 वर्षीय अधेर हुए मूर्छित। आनन-फानन में खेत में काम कर रहे मजदूरों ने बेलदौर पीएचसी लाए, जहां डॉक्टरों के द्वारा इलाज करवाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के स्थानीय पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 5 निवासी स्वर्गीय छेदी शर्मा के 55 वर्षीय पुत्र रमेश शर्मा अपने खेत में काम कर रहा था।
इसी दौरान बारिश होने वक्त अकाशी बिजली उक्त व्यक्ति के शरीर पर गिर गया, शरीर पर गिरते हैं उक्त व्यक्ति घायल हो गए। खेत में काम कर रहे प्रत्यक्षदर्शी मजदूर गोरख शर्मा ने आनन-फानन में उठाकर शोरगुल मचाते हुए, बेलदौर पीएससी लेकर आए। जहां डॉक्टरों के द्वारा इलाज करवाया जा रहा है। उक्त व्यक्ति के सगे संबंधी में मातमी सन्नाटा पसर गया।
उनके शुभचिंत मुखिया प्रतिनिधि संजय शर्मा, बेलदौर प्रखंड प्रमुख विकास कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण पीएचसी में मौजूद थे।
Leave a Reply