के.के.शर्मा / रोसड़ा/ रिपोटर।
समस्तीपुर जिला के रोसड़ा शहर स्थित होटल अतिथि को आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 21 जून से होटल अतिथि में बने आइसोलेशन सेंटर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को रखा जायेगा।
जिससे देखते हुए आज आइसोलेशन सेंटर के प्रभारी फणीश कुमार , रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल के प्रबंधक चंदन कुमार,रोसड़ा थाना के एस आई अशोक सिंह होटल अतिथि पहुँच कर निरीक्षण किये ।आइसोलेशन सेंटर प्रभारी फणीश कुमार ने बताया कि होटल अतिथि को आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है। रोसड़ा प्रखंड क्षेत्र के कोरोना संक्रमित मरीजों को रखा जाएगा ।
उन्हें मेनू के अनुसार भोजन दिया जाएगा साथ ही ससमय उन्हें दवाइयां भी दी जाएगी । आइसोलेशन सेंटर पर संक्रमित मरीजों की सुविधा को लेकर तमाम समुचित व्यवस्थाएं की जाएगी व साफ-सफाई को लेकर अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
Leave a Reply