अररिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।
अररिया/फारबिसगंज : रथयात्रा समिति ने जिलाधिकारी महोदय को दिया ज्ञापन, समिति ने तय किया कि 31 मार्च तक किसी भी आयोजन पर रोक होने के कारण रथयात्रा की तिथि को आगे बढ़ाया जाएगा। रथयात्रा समिति के मीडिया प्रबंधक मृत्युंजय शांडिल्य उर्फ गुड्डू मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि 31 मार्च तक किसी भी तरह का आयोजन करना गैरकानूनी होगा और ऐसा करने वाले पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। गुड्डु मिश्रा के अनुसार जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि अगर 31 तक कोई सरकारी निर्देश नहीं आता है तो आयोजन समिति अगली तिथि पर विचार कर प्रसाशन को अवगत कराएं। इस बाबत रथयात्रा समिति के अध्यक्ष प्रदीप देव ने कहा कि वर्तमान स्थिति पर नजर रखते हुए एवं सरकारी आदेश का पालन करते हुए आपसी विचार कर जल्द हिं अगली तिथि निर्धारित की जाएगी। अध्यक्ष प्रदीप ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी समाज के प्रति है, जब तक नई तिथि निर्धारित नहीं होती, तब तक कार्यकर्ता उत्साह को बनाये रखें, एवं सावधानी पूर्वक जनसंपर्क अभियान चलाते रहें। वहीं आयोजन समिति के उपाध्यक्ष प्रताप नारायण मंडल ने कहा कि सरकारी आदेश का पालन करते हुए 31 मार्च के बाद नई तिथि सार्वजनिक की जाएगी। जिलाधिकारी से मिलने वाले में समिति अध्यक्ष प्रदीप देव, उपाध्यक्ष प्रताप नारायण मंडल के अलावे संचालन समिति के श्री संतोष मिश्रा, कोषाध्यक्ष भवेश कश्यप, सचिव स्वेताभ मिश्र, किशु ठाकुर और मीडिया प्रबंधक मृत्युंजय शांडिल्य उर्फ गुड्डू मिश्रा शामिल थे।
Leave a Reply