यूथ फॉर फोरबिसगंज ने डीएम को 900 हस्ताक्षर के साथ सौंपा ज्ञापन जाने खास रिपोर्ट

अररिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।

अररिया : फारबिसगंज साफ सफाई एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने को लेकर यूथ फॉर फारबिसगंज ने विशाल गोलछा की अध्यक्षता में डीएम को ज्ञापन सौंपा। विशाल ने बताया कि शहर में गंदगी नाले की साफ-सफाई और बरसात में होने वाली समस्याओं को लेकर हम ने डीएम को एक ज्ञापन सौंपा है और हमें उम्मीद है कि इस पर जल्द से जल्द करवाई होगी प्रेस को संबोधित करते हुए मीडिया प्रभारी प्रमोद पांडिया ने बताया कि शहर में मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं है आधे घंटे की बरसात में शहर जलमग्न हो जाता है शहर में गुमटी ठेला एवं अन्य वेंडर के द्वारा अतिक्रमण किया जाता है और शहरवासी ओर व्यापारी जाम से परेशान रहना पड़ता है। शहर के अंदर अवैध रूप से टैक्सी पड़ाव नगर नगर परिषद द्वारा संचालित है जिसके कारण आम जनता को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इसके अलावा व्यवसायिक वाहनों से पड़ाव के नाम पर अवैध वसूली भी की जा रही है। साथ साथ हम ने यह भी कहा नगर परिषद को भारी-भरकम गृहकर के अलावा अन्य संसाधनों से कमाई के अनेकों अनेक साधन है यह सारे संसाधन नगर की सफाई नागरिक सुविधाओं की व्यवस्था बनाए रखने के लिए खर्च करना है लेकिन अफसोस के साथ कहना पढ़ रहा है कि भारी धनराशि नगर परिषद में होने के बावजूद भी साफ-सफाई आदि व्यवस्था के नाम पर खर्च करना है लेकिन अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि भारी धनराशि नगर परिषद में होने के बावजूद भी साफ-सफाई आदि व्यवस्था के नाम पर खर्च तो नगर परिषद द्वारा दिखाया जा रहा है लेकिन जमीनी स्तर पर आम जनता को इसका कोई सुखद लाभ परिणाम नहीं होता दिख रहा है। हमने जिला अधिकारी का ध्यान पूरे विश्व के संकट बनी हुई कोरोनावायरस पर भी डाला कि शहर में नियमित रूप से साफ-सफाई ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव होना अति आवश्यक है और डीएम ने हमें आश्वासन दिया है कि से जल्द से जल्द किया जाएगा इस दौरान वाईएफएफ के सचिव निशांत गोयल कोषाध्यक्ष कुणाल केडिया,सौरभ अग्रवाल,प्रमोद केडिया,यश जैन,हर्ष बैद,ऋषभ सेठिया और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *