ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट/
नेपाल से भारतीय क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मवेशियों की तस्करी
अररिया-खुली सीमा होने के कारण नेपाल से भारतीय क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मवेशियों की तस्करी हो रही है। हालांकि समय-समय पर एसएसबी जवानों द्वारा तस्करी की मवेशी भी जब्त की जा रही है।बावजूद मवेशी की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एसएसबी 52 वीं बाहिनी सी समवाय कुआड़ी के जवानों ने प्राइमरी स्कूल कटफर के निकट तस्करी की 20 मवेशियों को जब्त किया है। हालांकि मौके का फायदा उठाकर कारोबारी भागने में सफल रहा है। सहायक उप निरीक्षक परिमल चंद राय ने बताया कि स्पेशल पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान भारत नेपाल सीमा से दूर प्राथमिक विद्यालय कअफर के निकट दो व्यक्ति को तस्करी के लिए कुछ मवेशियों को नेपाल से आते देखा।एसएसबी जवानों पर नजर पड़ते हीं दोनो मवेशी छोड़ कर मक्के के खेत होते हुए भागने में सफल रहा। इसके बाद सभी 20 मवेशी को जब्त कर लिया गया। सभी मवेशी बैल बताया गया है। जब्त सभी बैल का मेडिकल जांच करा कर सुंदरी फाटक में रखा गया है
Leave a Reply