समस्तीपुर रोसड़ा शहर में लगभग 50 से अधिक जांचघर खुला हुआ है। जब कि जिला स्वास्थ्य विभाग से निबंधित सात जांच घर ही चल रहा है। बताते चलें कि अवैध रूप से संचालित कर रहे जांचघर के संस्थापकों द्वारा मरीजों से अनाप शनाप पैसे की उगाही की जा रही है।अगर मरीज के परिजन अधिक पैसे को लेकर बोलते है तो जांचघर के संस्थापक द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है। ना जाने इन लोगों को कहा से पवार मिलता है इस तरह की काम और मनमाना करने की।
जानिये शहर के समाजसेवी क्या कहते है।
उमेश महतो – रोसड़ा शहर अवैध निजी अस्पताल और जांचघर वो अल्ट्रासाउंड बरसाती मेढ़क की तरह पूरे शहर में फैला हुआ है।जो अनाप-शनाप पैसा उगाही कर रहा है।
स्वास्थ्य विभाग कुंभकर्णी निद्रा में सोई हुई है उनके नाक के सामने में गलत ढंग से मरीज से पैसे की लूट हो रही है और उन्हें कोई पता नहीं है इसमें विभाग की भी संलिप्ता की चर्चा आम आवाम में हो रही है।
Leave a Reply