रोसड़ा में आज बारह सूत्री मांगों के साथ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी रोसड़ा का एक दिवसीय रोष पूर्ण प्रदर्शन प्रखंड मुख्यालय पर किया गया , कार्यकर्ता झंडा बैनर के साथ महावीर चौक स्थित सीपीआई कार्यालय और गोविंदपुर चौक स्थित कार्यलाय के संयुक्त रूप से जुलूस निकाल कर शहर के गांधी चौक, महावीर चौक, ब्लॉक रोड होते हुए प्रखंड मुख्यालय रोसड़ा पहुंचा ,जहां जुलूस सभा में तब्दील हो गया। इस रोषपूर्ण सभा की अध्यक्षता सईद अंसारी कर रहे थे। सभा को संबोधित जिला मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने किया अपने वक्तब्य के दौरान कहा कि पूरे सूबे में सुशासन का ढोल बजाने वाली नीतीश बीजेपी के सरकार में चारों तरफ खौफ का माहौल बना हुआ है ।हत्या लूट बलात्कार की घटना से राज्य में डर का माहौल है। कानून व्यवस्था पूरी रहा चौपट है परंतु पलटू चाचा की निकम्मी सरकार को बिहार की इस बदहाली से कोई लेना-देना नहीं है।वहीं ताजपुर जिला परिषद रामप्रीत पासवान ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई अपने चरम पर है सरकार आम जनता की हितों का परवाह किए बगैर पदाधिकारी के भरोसे कम कर रही है और अधिकांश अधिकारी बेलगाम होकर जैसे तैसे लूट खसोट में मस्त हैं।
वही एआईएसएफ जिला सचिव कुमार गौरव ने कहा कि पूरे मेहनत लगन के साथ सालों साल तक नीट ,यूजीसी नेट सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है सूबे बिहार सहित पूरे देश में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है। सभा को संबोधित करते हुए अंचल मंत्री अनिल कुमार महतो ने कहा कि पूरे रोसड़ा प्रखंड में सरकार की गलत नीतियों के चलते बेघर को पक्का मकान मिलना वर्षों से बंद है, सहारा इंडिया में गरीबों का करोड़ों रुपया सरकार के वादा के बावजूद अब तक वापस नहीं की गई है ,प्रखंड में आधार कार्ड ,राशन कार्ड ,जन्म – मृत्यु प्रमाण पत्र , दाखिल खारिज, आरटीपीएस काउंटर पर बड़े पैमाने पर लूट खसोट हो रही है। वही लक्ष्मण पासवान (वार्ड पार्षद)ने कहा कि अभियान बसेरा के तहत पास विभिन्न को अभी तक बास की भूमि मयस्सर नहीं हो पाई है। मनरेगा में मजदूरों के बजाय मशीनों से काम कराया जा रहा है नलकूप बंद है जैसी अनेकों समस्या पूरे प्रखंड में व्याप्त है।
अंत में सीपीआई के बारह सूत्री मांगों के साथ पांच सदस्यीय शिष्टमंडल प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर मांग पत्र सौंपा। सभा में अविनाश कुमार पिंटू ,रुमल यादव, रामचंद्र यादव, राकेश कुमार सिंह ,अमरनाथ भारती, पैक्स अध्यक्ष रामबाबू यादव ,लाल बहादुर पासवान ,धर्मेंद्र महतो, राम बाबू राउत , अनिल पासवान,साहेब शर्मा, निसार अहमद , बैजू पासवान, एखलाख आदि ने संबोधित किया। मौके पर सैकड़ों जनता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
Leave a Reply