बिथान थाना अंतर्गत कुआ पुल के समीप व्यवसायी के साथ हुये लूट-पाट की घटना का 24 घंटा के अंदर सफल उद्भेदन।

समस्तीपुर : बिथान थाना क्षेत्र के लूटपाट घटना में संलिप्त तीनो अपराधकर्मियो को घटना में लुटे गये समान व अवैध अग्नेयास्त्र के साथ पुलिस ने किया गया गिरफ्तार । वहीं जिले में घटित छिनतई/लूटपाट की कई अन्य घटना का उद्भेदन होने की संभावना । घटना के संबंध में बताया गया कि दिनांक -22.02.2024 को समय करीब 19:30 बजे बिथान थाना अंतर्गत ग्राम कुआ पुल के पास बाल (केश) व्यवसायी ललन पोद्दार उम्र करीब 43 वर्ष पे० रामस्वगारथ पोद्दार सा० निमा, थाना – निमाचन्दपुरा जिला – बेगूसराय के साथ मोटरसाईकिल सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मियो के द्वारा लूटपाट की घटना का अंजाम दिया गया था । जिस संदर्भ में बिथान थाना कांड सं0-20/24 दिनांक -23.02.24 धारा-392 भा०द०वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया । पुलिस अनुसंधान के क्रम में आसूचना संकलन एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कांड में संलिप्त तीनो अपराधकर्मी क्रमशः 01. गोविंद मुखिया, पिता कारी मुखिया, ग्राम – बिथान वार्ड संख्या-03, 02. श्रवण सहनी, पिता तीरो सहनी, ग्राम – कुआ, 03. रौशन कुमार पिता विनोद कुमार राय, ग्राम – कुआ तीनो थाना बिथान, जिला समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने अपराकर्मियो के पास से इस लूट कांड में लूटी गयी कुल 6,000/- रूपया, इलेक्ट्रीक तराजू, केश (बाल) तथा अवैध आग्नेयास्त्र, कारतूस, खोखा, मोबाईल को बरामद किया गया है । पुछताछ के क्रम में अपराधकर्मियो के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है एवं अन्य सार्थक सुत्र दिया गया है । पुलिस द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है ।

बरामदगी:-
01. 6,000/- रुपया (इस कांड में लूटी गयी)
02. बोल्वो कम्पनी का इलेक्ट्रीक तराजू-01 ( इस कांड में लूटी गयी)
03. केश (बाल)-(इस कांड में लूटी गयी)
04. देशी कट्टा-01
05. कारतूश-01
06. खोखा-02
07. मोबाइल-01
गिरफ्तार
01. गोविंद मुखिया, पिता कारी मुखिया, ग्राम – बिथान वार्ड संख्या-03, थाना – बिथान, जिला – समस्तीपुर
02. श्रवण सहनी पिता तीरो सहनी ग्राम कुओं थाना विधान जिला समस्तीपुर
03. रौशन कुमार पिता विनोद कुमार राय, ग्राम – कुआ, थाना – बिथान, जिला- समस्तीपुर

अभियुक्त का अपराधिक इतिहास:-

01. गोविंद मुखिया, पिता कारी मुखिया, ग्राम – बिथान वार्ड संख्या-03, थाना – बिथान, जिला – समस्तीपुर का अपराधिक इतिहास :-

01. बिथान थाना कांड सं0-10/21 दि0-10.02.21 धारा-341/323/307/506/385/34
भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट (अन्य कांडो का ब्यौरा संबंधित थाना से लिया जा रहा है)
02. श्रवण सहनी, पिता तीरो सहनी, ग्राम – कुआ, थाना – बिथान, जिला – समस्तीपुर का अपराधिक इतिहास

01. बिथान थाना कांड सं0-14/21 दिनांक-19.01.2021 धारा-379/411 भा०द०वि० (अन्य कांडों का ब्यौरा संबंधित थाना से लिया जा रहा है)

03. रौशन कुमार पिता विनोद कुमार राय ग्राम कुआ, थाना बिथान, जिला समस्तीपुर का अपराधिक इतिहास :-
01. बिथान थाना कांड सं0-93/19 दिनांक-03.10.19 धारा-25 (1-बी) ए/26/27 आर्म्स एक्ट (अन्य कांडो का ब्यौरा संबंधित थाना से लिया जा रहा है)
छापेमारी टीम में शामिल पदाधिकारी:-
01 पु०अ०नि० जवाहर लाल राम, थानाध्यक्ष, बिथान थाना। 02. पु०अ०नि० गुलनाज कौशर, बिथान थाना।
03. परि०पु०अ०नि० रोहित कुमार, बिथान थाना।
04. थाना सशस्त्र बल के जवान आदि शामिल थे ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *