21 फरवरी को विधानसभा पर प्रदर्शन में भाग लेंगी ताजपुर की रसोईया।

समस्तीपुर : रसोईया को 1650 से बढ़ाकर 10 हजार रुपये मानदेय देने, एमडीएम से एनजीओ को हटाकर केंद्रीकृत किचेन को रद्द करने, राज्यकर्मी का दर्जा देने समेत 13 सूत्री मांगों को लेकर 21 फरवरी को बस से ताजपुर से बड़ी संख्या में रसोईया भाग लेंगी । इस आशय का निर्णय रविवार को ताजपुर बीआरसी पर संपन्न बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ, ऐक्टू प्रखंड कमिटी की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता इंदू देवी ने की । संचालन प्रखंड सचिव प्रभात रंजन गुप्ता ने की । मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह मौजूद थे । वहीं रीना कुमारी, बसंती देवी, मीरा देवी, मंजू देवी, नीला देवी, रीता देवी, गिरजा देवी, ममता देवी, नकलेसी देवी आदि ने बैठक में अपने – अपने विचार व्यक्त किये । मौके पर प्रभात रंजन गुप्ता ने कहा कि रसोईया को महज़ 1650 रूपये मिलता है जो बहुत ही कम व अपमानजनक है । वह भी साल में 10 महीने मिलता है । उनके उपर काम का बोझ बढ़ता जा रहा है । वे विद्यालय खुलने से लेकर बंद होने तक रहती हैं ।

भोजन बनाने, खिलाने, बर्तन धोने से लेकर विद्यालय परिसर एवं कमरों में झारू लगवाना, पोंछा लगवाना, शौचालय में पानी डलवाना जैसे काम लिया जाता है । इतना काम मानदेय के बाद भी इन्हें सम्मान नहीं मिलता है । बात – बात पर इन्हें निकाल देने की धमकी दिया जाता है । यह अन्याय है और इस अन्याय के खिलाफ रसोईया का अनवरत संघर्ष जारी रहेगा । उन्होंने 21 फरवरी को 7 बजे सुबह में ताजपुर अस्पताल चौक से बस से बड़ी संख्या में रसोईया को पटना विधानसभा पर प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *