अररिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।
अररिया /फारबिसगंज-कोरोना महामारी के कारण जारी लॉक डाउन से प्रभावित जरूरत मंद परिवार को सहायतार्थ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को इस कठिन परिस्तिथि में घर घर समाचार पत्र पहुँचाने जरूरतमंद हॉकर सहित सैकड़ो परिवार को राशन किट का वितरण किया।इस मौके पर विहिप के प्रान्त परियोजना प्रमुख स्वेताभ मिश्रा बजरंग दल के जिला सह संयोजक नीरज निराला ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा आज शायर नगर, कुबेर टोला गोढ़ियारे चौक स्तिथ जरूरत मंद परिवारों को राहत सामग्री का पैकेट वितरण किया गया है।इस मौके पर प्रखंड संयोजक अखिलेश यादव मनोज गुप्ता, आयुष कुमार, सोनू पासवान, विवेक कुमार मोनू कुशवाह रोहित मंडल प्रकाश चोपाल भवेश साह अन्य कार्यकर्ताओ व समाज सेवी ने अपना सक्रिय योगदान दिया। सह संयोजक श्री निराला ने बताया कि राहत सामग्री वितरण करने का कार्य आगे भी जारी रहेगा।
Leave a Reply