नगर परिषद रोसड़ा कार्यालय में बैठक आयोजित, कई योजनाओ पर हुआ विचार विमर्श, जाने नगर परिषद रोसड़ा कि योजना

समस्तीपुर जिले के रोसड़ा नगर परिषद कार्यालय में सभापति मीरा सिंह के अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई । बैठक में उपस्थित कार्यपालक नेशात आलम, उप सभापति बबीता कुमारी, वार्ड पार्षद श्याम बाबू सिंह , राम प्रताप महतो, कामनी देवी, रामा शंकर नायक, ममता देवी, पिंकी कुमारी, माला देवी, सोना देवी,रिम्पल सिंह, मनीष कुमार रजक, मुन्नी देवी बैठक में उपस्थित रहे।
बैठक में विचारणीय प्रस्ताव पर विचार किया गया जैसे गत बैठक की संपुष्टि पर विचार , वार्ड 1 से 26 किए जा रहे साफ सफाई कार्य की समीक्षा, प्रधानमत्री आवास योजना की वार्डवार प्रतिमाह की समीक्षा, भूमिहीन परिवारों को आवास लाभ देने की विचार, नल जल योजना एवं पेयजल उपयोग शुल्क पर विचार, सभी पार्षद को वार्ड विकास से सम्बधित कार्या के लिए लैपटॉप देने पर विचार, नगर परिषद रोसड़ा को जाम से मुक्त कराने की योजना पर विचार, मई 2023 में वार्ड सभा में पारित प्रस्तावों पर विचार, माननीय सभापति एवं उप सभापति से नगर परिषद के विकास हेतु प्रस्ताव लेने पर विचार, रोसड़ा नगर परिषद में बूढी गंडक नदी के किनारे विधुत शवदाह गृह निर्माण पर विचार , नगर परिषद कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों की नियुक्ती एवं पदोन्नति की समीक्षा, कच्ची नली गली योजना से सम्बंधित प्राक्कलन रिवाइज होने के पश्चात नए दर की स्वीकृति पर विचार , 

बिहार नगर पालिका प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन संशोधन मॉडल उपविधि 2022 के स्वीकृति पर विचार, शहर में जल निकासी हेतु बाहल एजेंसी प्लान आर्क को शेष राशि भूगतान करने हेतु प्रशासनिक स्वीकृति पर विचार, पूर्व में किये गए निविदा का कार्य नही करने पर एकरारनामा नहीं करने की स्थिति मे निविदा रद्द करते हुए पुनः प्राक्कलन रिवाइज कर निविदा करने पर विचार, वर्ष 2023- 2024 में प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु वार्ड 01 से 26 तक लिए गए आवेदन पर स्वीकृति अग्रेत्तर कार्रवाई पर विचार, आम नागरिक को जन्म – मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने में हो रहे विलंब से निवारण के उपाय पर विचार, राशन कार्ड से संबंधित आवेदन लेने पर विचार,कन्या विवाह योजना, विधवा पेंशन , बृद्ध जन पेंशन योजना, एवं नि : शक्तता पेंशन योजना को ससमय निस्तारण करने पर विचार ,अतिरिक्त मुद्रांक शुल्क की राशि महालेखाकार पटना से प्राप्त करने पर विचार, अत्यान्य 

वही पूर्व मुख्य पार्षद सह वर्तमान वार्ड पार्षद श्याम बाबू सिंह ने मिडिया से बात करते हुए बताया कि रोसड़ा नगर परिषद में एक साथ सैकड़ो सड़क निमार्ण कार्य होगा साथ ही बहुत जल्द बचे हुए आवास लाभुको को आवास का लाभ मिलेगा

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *