बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार,पटना के निर्देशानुसार एवं अनुमंडल विधिक सेवा समिति के तत्वाधान में फुलवरिया रोसड़ा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया l मौके पर पैनल अधिवक्ता पुष्पांजलि, पी. एल. वी. शमिला कुमारी एवं विद्यालय के शिक्षक बिपिन कुमार पूर्व अधिवक्ता,शिक्षक उपेंद्र राय एवं अन्य सभी शिक्षक शिक्षिका व छात्र छात्राएं एवं लाभार्थिगण मौजूद थे l पैनल अधिवक्ता _ पुष्पांजलि ने नालसा (असंगठित क्षेत्र के श्रमिको के लिए विधिक सेवाएं ) योजना 2015 पर विस्तृत जानकारी दी ।
पैनल अधिवक्ता ने बताया कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिक समाज के उपेक्षित क्षेत्रों में से एक है तथा देश के नागरिक होने के कारण काम का अधिकार ,न्यायोचित एवं मानवीय कार्यव्यवस्था, निर्वाह,मजदूरी , मातृत्व लाभ तथा उचित जीवन स्तर के समान रूप से हकदार है l जिस हक को दिलाने में नालसा की स्कीम महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
Leave a Reply