धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
गया :- श्रवण श्रुति कार्यक्रम के तहत आज जयप्रकाश नारायण अस्पताल में मेगा जांच शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे लगभग आज सभी प्रखंडों से बच्चे जो हियरिंग लॉस से संबंधित उन्हें स्क्रीनिंग किया गया है। कुल 78 बच्चे को स्क्रीनिंग की गई है जिसमें 42 बच्चे को कानपुर एवं deic जिला अर्ली इंटरभेनेट सेटर में रेफर किया गया है।
इस अवसर पर नोअला सिकेनेर रीजनल डायरेक्टर एशीया नेशन के साथ साथ निम्न इंटरनेशनल स्तर के यूनिसेफ की टीम मौजूद थे। नोआला सिकेनेर रीजनल डायरेक्टर , यूनीसेफ साउथ एशिया । क्वेनंथीया एमसईकऐफरईव रिपेरेन्जेटीव यूनीसेफ इण्डीया। नफीसा बीनटे सफिक सीएफओ। डा सिद्धार्थे रेड्डी, हेल्थ स्पेशलिस्ट।।रवी नरायण प्रहरी न्यूरएशन स्पेशलिस्ट, बाकु बिहारी सरकार, सीपी स्पेशलिस्ट। पुष्पा जोशी इजैक्युऐशन स्पेशलिस्ट।
यूनिसेफ की इंटरनेशनल टीम ने वैसे बच्चे जिनका ऑपरेशन हो चुका था उन बच्चों से मुलाकात कर काफी खुशी जाहिर की है। वर्तमान समय में संबंधित बच्चों के सुनने की क्षमता का जानकारी लिया गया है।
इस अवसर पर ज़िला पदाधिकारी गया, सिविल सर्जन और अन्य स्वास्थ्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
Leave a Reply