समस्तीपुर :- बिहार शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक स्थानीय मध्य विद्यालय बहादुरपुर बीआरसी समस्तीपुर में अशोक कुमार साहु की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संचालन अभिषेक अनिल व श्याम बाबू सहनी ने किया |बैठक में उपस्थित शिक्षक प्रतिनिधियों ने विभाग द्वारा निकाले गए अध्यापक नियमावली को विना सिर पैर का बताया, संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि इस नियमावली में जान वूझ कर ढेर सारी गरबरीयां लेकर आई है जहां स्थानीय नियोजन इकाई समाप्त करनें की बात की चर्चा है तो आखिर सूबे के करीब चार लाख नियोजित शिक्षक कहां जाएंगे जिन्हें सरकार राज्यकर्मी का दर्जा नहीं दे रही |संबोधित करते हुए शिक्षक नेता अशोक कुमार साहू ने बताया कि सरकार की मंशा शिक्षकों के प्रति साफ नहीं है अगर रहती तो महागठबंधन सरकार को अपने वादे पर कायम रहना चाहिए था वर्तमान उपमुख्यमंत्री अपनी चूनावी भाषण में कई बार कह चूके हैं हमारी सरकार का पहला एजेंडा होगा नियोजित शिक्षकों को बगैर शर्त राज्यकर्मी का दर्जा देना, मा. उच्चतम न्यायालय नें भी समान काम के बदले समान वेतन के मामले में भी टीईटी एसटीइटी उत्तीर्ण शिक्षकों को पारा 78 में विशेष शिक्षक का दर्जा देते हूए विशेष सुविधा देने की बाते कही है लेकिन सरकार ठीक उसके विपरित नियमावली लाई है इसी विरोध में बिहार शिक्षक संघर्ष मोर्चा 20अप्रेल 23 को जिले के सभी प्रखंड मूख्सालयों पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आंदोलन करेगी |
बैठक में टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के से बिरदेलाल यादव, पवन कुमार शर्मा, अविनाश काजल, प्रदीप कुमार, टीइटी शिक्षक संघ से अर्नेन्दु, प्रेमचन्द्र, टीपीएसएस से नवीन कुमार सिंह, श्याम बाबू सहना, सुभाष कुमार, संघर्ष शील ऩवनियुक्त शिक्षक संघ से सतीश कुमार समेत दर्जनों शिक्षक प्रतिनिधि शामिल थे
Leave a Reply