विनोद कुमार शर्मा की रिपोर्ट।
छौड़ाही (बेगूसराय) : मास्क लगाए हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने बुधवार को एक ग्रामीण सड़क पर दिनदहाड़े बैंक जा रहे सास और दामाद से 57000 लूट लिए। विरोध करने पर अपराधियों ने दोनों की पिटाई भी कर दी। वहीं भागने के क्रम में दहशत फैलाने के उद्देश्य से जगह-जगह अपराधियों द्वारा हवाई फायरिंग करने की भी बात सामने आ रही है। हालांकि फायरिंग की पुष्टि पुलिस नहीं कर रही है। आश्चर्यजनक बात यह कि घटना थाना से महज 500 मीटर दूर हुई। उस समय पुलिस अधिकारी शांति समिति की बैठक कर रहे थे। इधर, अपराधी को शांति व दहशत फैला रहे थे। घटना के संदर्भ में छौड़ाही ओपी क्षेत्र के ऐजनी गांव निवासी प्रमोद पासवान एवं उनकी सास रामसखी देवी का कहना है कि वह खोदावंदपुर स्थित एक बैंक से ऋण लिए हुए हैं। उसकी किस्त चुकाने दोपहर बाद दोनों सास और दामाद बाइक पर सवार होकर ऐजनी मोड़ होते हुए मालीपुर-बेंगा सड़क से जा रहे थे। तभी पीपल पेड़ चौराहा के नजदीक मुंह में मास्क लगाए एवं हाथ में पिस्तौल लहराते पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधी ओवरटेक करके उनका रास्ता रोक लिया। रुकते ही अपराधियों ने पहले बाइक की चाबी छीन कर फेंक दी और पास में रखे रुपए एवं अन्य सामान की डिमांड करने लगे। सास दामाद ने बताया कि जब रुपए देने में आनाकानी की तो अपराधियों ने पिस्तौल के बट एवं मुक्का से दोनों की ताबड़तोड़ पिटाई प्रारंभ कर दी। अपराधी पिस्टल सटा गोली मारने लगे। तब डर के मारे दामाद प्रमोद पासवान अंदर जेब में रखे 57200 निकाल कर अपराधियों को दे दिया। पीड़ितों ने बताया कि घटना के वक्त काफी लोग खेतों में काम कर रहे थे और सड़क से भी गुजर रहे थे। उन लोगों को भी अपराधी पिस्तौल दिखाते हुए वहां से भाग जाने को कह रहे थे।
डर के मारे किसी ने मदद नहीं की। रुपए लेने के बाद अपराधी पूरब दिशा की ओर भाग निकले।तब घटना की सूचना पुलिस को दी गई। ग्रामीणों का कहना था कि घटना के वक्त तमाम पुलिस अधिकारी थाना पर मीटिंग में व्यस्त थे ।सूचना के बहुत देर बाद पुलिस पहुंची तब तक अपराधी कहां से भाग खड़े हुए थे।ससमय कार्रवाई होती तो अपराधी घेराबंदी कर पकड़े जा सकते थे। इस संदर्भ में छौड़ाही पुलिस का कहना है कि अपराधियों द्वारा रुपए लूटने की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
Leave a Reply