आवास योजना में जांच करने पहुँचे पदाधिकारी, लोंगो ने आवास सहायक को लेकर किया कहा, पढ़े पूरी रिपोर्ट।

समस्तीपुर  शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत रहियार उत्तर पंचायत में योजनाओं को जांच  में पंहुचे। बताते चलें कि पंचायत चल रही   प्रधानमंत्री आवास योजना को  लेकर कई बार पंचायत के वार्ड सदस्य और वार्ड के कुछ वार्ड सदस्य पति संयुक्त  रूप से पदाधिकारी को  आवेदन देकर जांच की मांग किया था।  हालांकि एक बार नहीं कई आवेदन दिया गया कि आवास योजना के धांधली हो रही है। शिकायत पर जब पदाधिकारी जांच करने पंहुचे तो पंचायत में आवास योजना, हो या अन्य कोई योजना  धरातल पर सब ठीक दिखा ।

ग्रामीणों के माने तो पंचायत  में कार्यरत आवास सहायक अमित देव अरुण  को लेकर खुलकर  बोले  लोगो ने बताया कि आवास सहायक  ने आवास लाभुकों को दवाब देकर आवास  बनवाया है नही दवाब देता तो सरकार का पैसा उठाकर खा जाता घर भी नही बनता।  आज कम से कम लोगों ने अपना घर बना लिया है।  आवास सहायक अपने कार्यकाल में बिचौलियों को आवास योजना में चिपकने नहीं दे रहा जिस कारण आरोप लगा रहा पूरे पंचायत में आवास योजना के तहत लाभार्थियों को लाभ मिला है और घर भी बना हुआ है ।

इस संदर्भ में आवास सहायक अमित देव अरुण ने बताया कि पंचायत के कुछ वार्ड सदस्य द्वारा काम करने में बाधा डाल रहे हैं जिसको लेकर कई बार हम पदाधिकारी को आवेदन दे चुके हैं क्योंकि पंचायत के कुछ लोगों का मानसा  हैं कि आवास योजना का लाभ डायरेक्टर लाभार्थी को नहीं देकर उनसे लाभार्थियों से पैसा ठगने की जो हम होने नहीं दे रहे हैं जिस कारण विरोध किया जा रहा है इतना ही नहीं वार्ड सदस्यों का मानसा यह भी है की पंचायत की योजनाएं मेरे अनुकूल चले हालांकि यह सरकार की योजना है सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार चल रहा है और आगे भी चलेगा सरकार जब किसी भी योजना में डायरेक्ट लाभार्थियों के खाते में लाभ देते हैं तो इस तरह की  बिचौलिया अपनी रोटी सेकने में लगे रहते हैं हालांकि सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं सभी जन कल्याणकारी योजनाएं पर पदाधिकारी का विशेष ध्यान है इसमें किसी भी बिचौलियों का दाल गलने वाली नहीं है

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *