रोसड़ा शहर को कब मिलेगी जाम से निजात।

चंदन कुमार की रिपोर्ट।

समस्तीपुर रोसड़ा शहर में इनदिनों जाम की समस्या को लेकर लोगो को  परेशानीयो से झूझना पड़ता है ।

शहर में दुर दराज से आये लोग  अक्सर अपना समय जाम में गवा देते हैं। जाम लगने की मुख्य कारण शहर में फुटपाथ पर लगे दुकानों और  वाहन चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों को पालर नहीं करना  जिससे आये दिन जाम की बड़ी समस्या बनी रहती हैं  सबसे ज्यादा जाम   महावीर चौक, सिनेमा चौक अम्बेडकर चौक ,बड़ी  दुर्गा स्थान में लगी रहती है।  शहर को जाम से मुक्त करने के लिए स्थानीय प्रशासन कई बार एक्सन में आये लेकिन  कुछ दिन जाम से निजात तो मिली फिर पुराने जैसे हाल देखने को मिल रहा है।

वही गांधी चौक की बात करे तो ये चौक भी  गाड़ियों से खचाखच  भीड़ लगने में  शहर को पीछे छोड़ दिया है जिसका मुख्य कारण रेलवे फाटक हैं  फाटक बंद होते ही दोनो तरफ गाड़ियों की   लंबी कतार लग जाती हैं  घंटो भीड़ लगी रहती हैं।  हालांकि स्थानीय लोग और क्षेत्रीय सांसद ने  ओवर ब्रिज की मांग की ओर विभाग से आश्वासन दिया लेकिन अब तक जाम की समस्या से निजात नहीं है

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *