उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिहमा में नहीं किया गया तिरंगा ध्वजारोहण, ग्रामीणों ने किया हंगामा।

विनोद शर्मा की रिपोर्ट
छौड़ाही (बेगूसराय) : समूचा देश स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मना रहा है ।हर घर तिरंगा लहरा रहा है। परंतु, छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के सबसे पुराने उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिहमा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण नहीं किया गया। प्रधानाध्यापक की हठधर्मिता को देख ग्रामीणों ने विद्यालय पर जमकर बवाल काटा। इस संदर्भ में छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के सिहमा के ग्रामीण सनातन राय, कन्हैया कुमार चौधरी आदि ग्रामीणों का कहना था कि मध्य विद्यालय सिहमा से एक किलोमीटर अलग भव्य रुप से बनाए गए माध्यमिक विद्यालय सिहमा में 2014 से ही यहां माध्यमिक स्तर की पढ़ाई भी होने लगी है। प्रधानाध्यापक पद रिक्त रहने के कारण मध्य विद्यालय सिहमा के प्रधानाध्यापक को ही यहां का प्रभारी बनाया गया है। परंतु कभी भी यहां स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण नहीं किया गया जा रहा था। ग्रामीण के अनुरोध को प्रधानाध्यापक ठुकरा दे रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि इस बार प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। हर घर तिरंगा फहरा रहा है। सभी शिक्षा समिति अध्यक्ष और सदस्यों के साथ ग्रामीण एकजुट होकर प्रधानाध्यापक से यहां ध्वजारोहण की व्यवस्था करने की का आग्रह किया। परंतु उन्होंने ध्वजारोहण करने से साफ इंकार कर दिया आज हम सभी ग्रामीण, शिक्षा समिति सदस्य के साथ यहां पहुंचे हैं। लेकिन ध्वजारोहण नहीं किया जा रहा है। कहा, बीडीओ को फोन किए वह फोन ही नहीं उठा रहे हैं। ग्रामीणों को हंगामा करते देख प्रधानाध्यापक यहां से खिसक गए।जिस कारण हम लोग नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। यह स्वतंत्रता दिवस का घोर अपमान है,जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दूसरी तरफ, ध्वजारोहण नहीं होने से ग्रामीणों को आक्रोशित होने की सूचना पाकर प्रखंड प्रमुख सतीश कुमार, जिला पार्षद प्रतिनिधि जयप्रकाश चौधरी बमबम,मुखिया रामप्रीत ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति विद्यालय पहुंच प्रधानाध्यापक को तलब किया।

 

तब प्रधानाध्यापक पहुंच गलती स्वीकार किए। प्रधानाध्यापक का कहना था कि हम कुछ समय पहले ही प्रभार लिए हैं। पहले भी यहां ध्वजारोहण नहीं होता था, इसलिए इस बार नहीं किए।भाड़ी गलती हो गई है। इसके बाद जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति मे दिन के करीब दो बजे माध्यमिक विद्यालय सिहमा में ध्वजारोहण किया गया। कहते हैं अधिकारी : इस संदर्भ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय का कहना था कि प्रधानाध्यापक से इस संदर्भ में जानकारी ली जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *