समस्तीपुर जिले में बढ़ते क्राइम पर प्रशासन कंटोल करने विफल।

चंदन कुमार की रिपोर्ट

समस्तीपुर जिले में इनदिनों  क्राइम चरम सीमा पर है बात करें जिले भर के तो आएगी दिन कहीं लूटपाट तो कहीं हत्या तो कहीं बलात्कार  छिनतई जैसे घटना घट रही है पहले की अपेक्षा में क्राइम ग्राफ कम होने की जगह बढ़ गया है प्रशासन अंकुश लगाने में असफल है अपराधी को पुलिस की खौफ समाप्त हो गया  जिस कारण आये दिन अपराधी घटना को अंजाम दे रहा है  बात करे रोसड़ा अनुमंडल की तो अनुमंडल क्षेत्र में लगातार बलात्कार जैसे घटना घट रही है, हत्या लूटपाट, और सबसे ज्यादा  चोरो ने भी उत्पात मचा रखा है आये दिन बाइक चोरी जैसे घटना को अंजाम8 देकर फरार हो जाता है  पुलिस प्रशासन नकेल कसने में विफल है ।

रोसड़ा थाना की बात करे तो थाना क्षेत्र में कई ऐसे फरियादी हैं जो अपना फरियाद लेकर रोसड़ा थाना पर  आते हैं लेकिन आश्वासन  के शिवा कुछ नहीं मिलता है। वही विवाद में तब्दील हो जाता है अगर प्रशासन सजग हो कर मामले को निष्पादित करे तो  सब ठीक हो सकता है ।

Loading