पलटन साहनी संवाददाता की रिपोर्ट।
रोसड़ा प्रखंड ग्राम कचहरी सरपंच को पाग नहीं मिलने पर रोसड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी से की शिकायत।
समस्तीपुर जिला के रोसड़ा प्रखंड के भिरहा पूरब ग्राम कचहरी के वर्तमान सरपंच किशोरी यादव ने बताया की 4 वर्षों के अंतर्गत सरपंच को मिलने वाला कचहरी में पहनने वाला पाग नहीं मिला सरपंच ने बताया इसके लिए-बहुत प्रयास किए लेकिन पाग उपलब्ध नहीं कराया गया पूर्व सरपंच बलवंत पासवान एवं विभाग के द्वारा पाग उपलब्ध नहीं कराया गया। वर्तमान सरपंच किशोरी यादव ने ये भी बताया की बातो पर अमल नहीं किया जा रहा है ।
ग्राम कचहरी सचिव रिंकू कुमारी द्वारा भी मौखिक विभाग से शिकायत की गई की पूर्व सरपंच से पाग देने संबंधित बातें कहीं गई बावजूद 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं दिया गया है। वर्ष 2016 मैं चुनाव जीत कर आए लेकिन 4 वर्षों तक कहचरी में पहनने वाला पाग उपलब्ध नहीं कराया गया 4 वर्ष बीत गए
भिरहा पुरब पंचायत के ग्राम कचहरी से संबंधित मामला को लेकर रोसड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी महताब आलम से जब दूरभाष पर जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मेरे पास अब तक किसी प्रकार की लिखित में शिकायत नहीं आई है जानकारी मिली है ग्राम कचहरी के सरपंच द्वारा जानकारी दी गई है कि अब तक पाग नहीं मिला है इस पर ध्यान देते हुए सरपंच किशोरी यादव को बहुत जल्द पाग उपलब्ध कराया जाएगा।
ग्राम कचहरी में बैठक के दौरान उपस्थित
ग्राम कचहरी में सरपंच किशोरी यादव ग्राम कचहरी सचिव रिंकू कुमारी पंच विद्या देवी बनिया देवी राजकुमारी देवी अभिया देवी समीना खातून चलितर मुखिया विभा देवी बीना देवी दर्जनों भर ग्रामीण उपस्थित थे
Leave a Reply