जनता दल यू महापुरुषों के विचारधारा पर आधारित है। जनता दल यू में परिवारवाद का कहीं कोई गुंजाइश नहीं है। जनता दल यू समाज सुधार का कई कार्यक्रम चलाई हैं। रौशन मांझी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन के माध्यम से ही कार्यकर्ताओं को मान सम्मान मिलता है।जनहित में कार्य करने से संगठन मजबूत होगा।
बैठक को संबोधित करने वालों में रामबिलास प्रसाद,कुलदीप नारायण सिंह दांगी, अबदुल कलाम,नौशाद अंसारी,दीपक अमन दांगी,कमरुद्दीन अंसारी,पप्पू कुमार दांगी,सीताराम प्रसाद,मन्टू भारती,समीर अंसारी,सरफराज अंसारी,राज कुमार मेहता, आबिद अंसारी ने पिछड़ा प्रकोष्ठ के संगठन के विस्तार में सहयोग करने का संकल्प लिया। नीतीश सरकार के द्वारा जातीय जनगणना कराने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोटि-कोटि आभार प्रकट किया है। डूमरिया बाजार में जुलूस निकालकर नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करने का निर्णय लिया गया।
Leave a Reply