प्रखंड मुख्यालय अवस्थित आईटी भवन के सभा कक्ष में प्रखंड क्षेत्र के सभी ग्राम कचहरी के सरपंच, उप सरपंच, सचिव एवं न्याय मित्र की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार ने करते हुए कहा पुराना सरपंच नए सरपंच को एक पखवाड़े समय सीमा के अंदर प्रभार नही देने पर एफआईआर दर्ज करवाया जाएगा। इसके लिए संबंधित ग्राम कचहरी सचिव को नोटिस भेजकर अगाह करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रत्येक माह के आयोजित बैठक मे सचिवों को अपने अपने कचहरी में दायर वाद, लंबित एवं निष्पादित वादों की सूची तैयार कर कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया। आगे उन्होंने कहा कि सचिवों से प्रत्येक माह का अनुपस्थिति विवरण माह के 25 तारीख तक जमा करने को कहा ग्राम कचहरी का संचालन बरहाल पंचायत सरकार भवन, पंचायत भवन, सामुदायिक भवन में करने को कहा उन्होंने पचौत ग्राम कचहरी का संचालन को लेकर अतिक्रमित पचौत पूर्नवास सामुदायिक भवन को जल्द अतिक्रमण मुक्त करने का भरोसा दिया।
वही बैको मे नव निर्वाचित सरपंच उप सरपंच के संयुक्त खाता संचालन को लेकर हस्ताक्षर संबंधित बैकों को भेज खाता का संचालन करने के लिए पत्र भेजा, उन्होंने ग्राम कचहरी से जुड़ी समस्याओं के निदान को लेकर ग्राम कचहरी के सरपंच उपसरपंचउन्होंने ग्राम कचहरी से जुड़ी समस्याओं के निदान को लेकर ग्राम कचहरी के सरपंच उप सरपंच सचिव न्याय मित्र का व्हाट्सएप ग्रुप तैयारकर समस्याओं को रखने की बात बताया ताकि समस्याओं का निदान हो सके। वही बैठक में सरपंच विनोद पासवान, कुलदीप सिह, चन्द्रकिशोर सहनी, सचिवों में प्रफुल्ल कुमार सिंह, प्रीतम कुमार,भवेश कुमार न्याय मित्र उदय सिंह, नरेश दास समेत सभी कचहरी सचिव मौजूद थे।
Leave a Reply