बेलदौर प्रखंड अंतर्गत तेलिहार पंचायत के शिव नगर गांव निवासी सलैन्दर वर्मा के आवास पर भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (माले) लिवरेशन के वैनर तले सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। उक्त बैठक की अध्यक्षता अरुण वर्मा उर्फ शैलेन्द्र कुमार वर्मा के द्वारा किया गया। वही मौके पर मुख्य वक्ता राज स्तरीय समिति के कामरेड दिवाकर प्रसाद,नवल किशोर, सुभाष सिंह,अभय कुमार वर्मा,अरुण कुमार दास, चन्द्र देव वर्मा, कार्तिक वर्मा, समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं सेंकड़ों की संख्या में लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया। वहीं कामरेड नवल किशोर संबोधित करते हुए कहां की 1857 के लड़ाई में हिन्दूस्तान के बड़े बड़े नेताओं की भागीदारी थी। जिसमें हमारे पुर्वजों ने अंग्रेजों को झकझोर कर रख दिया। उन्होंने बताया 22अप्रेल 1969 को हमारे पार्टी का स्थापना हुई थी। तब से हमारे पार्टी गरीब गुरवों,दवे कुचलों का आवाज बन कर उनके बातों को प्रमुखता से उठाते रहे हैं।अभी हमारे देश का हालत बद से बदतर है अभी किसान त्राहिमाम है जेठ आखाड़ के कड़ाके की धुप में हमारे किसान मक्का उपजाते हैं। लेकिन वह कोड़ी के भाव में बेचते हैं।
खगड़िया जिला संयोजक अरुण दास ने अपने संबोधन में कहा आज भागपा माले के कंधों पर बहुत बड़ा जिम्मेदारी है, आज भागपा माले छात्र नोजवान, किसान,दवे कुचले के मुद्दे को हमारी पार्टी लगातार प्रमुखता से उठाते हैं तो वर्तमान सरकार इसको दरकिनार करना चाहते हैं। आज बेरोजगारी चरम सीमा पर है,शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गया है,हमारा संगठन छोटा जरुर है। लेकिन बेलदौर में हमें जितना भी सहयोग साथियों से मिलती है वह काबिलेतारिफ है।
वहीं कामरेड चनरदेव वर्मा ने कहा एक मई मजदूर दिवस के दिन से हम लोगों ने मजदूरों के हक और अधिकार के लड़ाई शुरु किया था। आपदाओं के समय में भी वर्तमान सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। भारतीय जनता के दलाल प्रचार प्रसार कर रहे थे की हम किसानों को दो गुनी लाभ देंगे उसकी चालाकी को हमारे किसान भाई पकड़ लिया जिसका विरोध करने पर उसको वापस लेना पड़ा, इन्होंने जिस विकास की बात कर रहे हैं वह आदानी और अंबानी घराने के लोग हैं।अभय कुमार वर्मा ने कहा हजारों की संख्या में हमारे साथी भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी में सदस्यता ग्रहण करें ताकि हमारी चट्टानी एकता बना रहे।
सुभाष सिंह के द्वारा सभा को सम्बोधित किया गया उन्होंने कहा सलेन्दर सिंह को लाल सलाम करते हुए कहा की इनके नेतृत्व में हमारी पार्टी काफी मजबूत हुई है आगे भी इनसे काफी सहयोग मिलेगा। हमारी बच्ची माथे पर कलश लेकर यात्रा करती है उसमें सिर्फ गरीब मजदूर घर की बच्चीयां रहती है उसे धर्म की नाम पर भटकाया जाता है। इन्होंने कहा कि गरीबों का एक ही नारा “जो जमीन सड़कारी है वह जमीन हमारी है”
कामरेड दिवाकर सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भागपा माले सदस्यता ग्रहण समारोह में शामिल हुए सभी साथी को एकत्रित होने की जरूरत है। आपने जो आज इस पार्टी का निंव रखे हैं उसकी मजबूती करन बना रहे इस पर सभी को चट्टानी एकता के तरह काम करना है। मस्जिद के आगे हनुमान चालीसा पाठ भाजपा वाले पढ़ा रहे हैं मंदिर के सामने नमाज पढ़ाने का काम वर्तमान सरकार करवा कर जाती वादी का जहर घोल रहा है। गंगा से गंडक तक लहास मोदी सड़कार कोरोना के नाम पर बहा दिया है पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा भी सरकार नहीं दे सके सिर्फ लुटने का प्रयास करते हैं भाजपा सरकार जनता को गुमराह कर रही है। दिवाकर सिंह ने कहा भाजपा की एजेंट हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब ये गरीब का मुख्यमंत्री नहीं रह गया है।
Leave a Reply