जागृति शिक्षण संस्थान माली में बिहार बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को छात्र अभिभावक के समक्ष सम्मानित किया गया। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के माली पंचायत अंतर्गत जागृति शिक्षण संस्थान करीब 10 वर्षों से चल रहा है। वही रविवार को मैट्रिक परीक्षा में सफल छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता जागृति शिक्षण संस्थान के निर्देशक गिरीश कुमार रंजन ने किया, संचालन जयशंकर सुमन कर रहे थे। मालूम हो कि नव जागृति शिक्षण संस्थान माली के कुल 16 छात्र-छात्राएं ने बिहार बोर्ड की परीक्षा में भाग लिए। जिसमें सभी छात्र छात्राएं सफलता पाएं।
उक्त शिक्षण संस्थान के रवि प्रकाश कुमार को 393 अंक, लूसी कुमारी को 381 अंक एवं सपना कुमारी को 332 अंक प्राप्त हुआ। इस प्रकार करीब 16 छात्र छात्राएं मैट्रिक परीक्षा में सफल होकर अपने गांव के साथ-साथ माता-पिता को मान बढ़ाएं। मौके पर परिया पंचायत समिति आजाद कुमार, गुलशन कुमार, रविकांत कुमार, कुंदन कुमार, लक्ष्मी यादव समेत दर्जनों छात्र अभिभावक उपस्थित थे।
Leave a Reply